शिव वर्मा. जोधपुर
केंद्रीय विद्यालय आई आई टी जोधपुर में शनिवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा सप्ताह में “एक पेड़ मां के नाम” थीम पर सघन वृक्षारोपण किया गया। पाठ्य सहगामी गतिविधि प्रभारी श्री जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्राचार्या श्रीमती समरीन कादरी द्वारा सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों को वृक्ष संरक्षण शपथ दिलवाई गई और स्वयं द्वारा विद्यालय परिसर एवं घर के आसपास लगाए गए पौधों का संरक्षण करने हेतु वृक्ष मित्र बनने हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा से विद्यार्थी छायादार एवं फलदार पौधे लाए उन्हें विद्यालय परिसर में लगाया गया । स्काउट गाइड विंग के प्रतिनिधि विद्यार्थियों का वृक्षारोपण को लेकर एवं पर्यावरण सजगता के प्रति विशिष्ट उत्साह दिखाई दिया। इस अवसर पर स्काउट विंग से श्री विकास शर्मा ,नरेंद्र कुमार दीक्षित , रूपेंद्र कुमार यादव ,प्रमोद कुमार चावड़ा एवं गाइड विंग से श्रीमती वंदना लाहोरा , यशोदा चौधरी आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को वृक्षों के महत्त्व से अवगत कराया और विद्यार्थियों को सच्चे अर्थों में वृक्ष मित्र बनकर पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभाने हेतु अग्रणी बनने का आह्वान किया।
