राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. लोहावट
अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री व जोधपुर संभाग प्रभारी कासम अली राठौड़ ने लोहावट विधानसभा क्षेत्र के शैतान सिंह नगर के मदरसा गरीब नवाज के पास भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के मौके पर पौधरोपण किया। प्रदेश मंत्री कासम अली ने कलाम के जीवनी पर चर्चा करते हुए बताया कि एक बनो नेक बनो कलाम जैसे इंसान बनो।
इस मौके पर सरपंच किशन सिंह भाटी, मौलवी मोहम्मद सदीक कोयरी, रजे खां, अलादीन ठेकेदार, शेरेखा, मोहम्मद खां, धमे खां, बरकत खां, शौकत खां, गनी खां, निज़ामुद्दीन, शमशुद्दीन, तेजाराम वार्ड पंच, मोहम्मद खां, साऊ खां, मुमताज, भली खां, इलमदीन, इकबाल, अलाबचाया, असगर खां, आदि गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर लोगों ने कासम अली राठौड़, किशन सिंह सरपंच और मौलवी मोहम्मद सदीक कोयरी, को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
