गांधी मैदान स्थित जेपीसी कार्यालय में लगेगा शिविर
राखी पुरोहित. जोधपुर
जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन का कैम्प रविवार को गांधी मैदान स्थित जोधपुर प्रेस क्लब कार्यालय में लगाया जायेगा। अध्यक्ष अजय अस्थाना ने बताया कि, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होने वाले इस कैम्प में पत्रकार और उनके परिवार लाभान्वित हो सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए वाहन की आरसी की कॉपी साथ लानी होगी। रजिस्ट्रेशन पश्चात नंबर प्लेट निर्धारित तिथि को एजेंसी पर लगाई जाएगी। सचिव शिवप्रकाश पुरोहित ने बताया कि, जिस किसी ने अभी तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वो इस शिविर में रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए टू व्हीलर की फीस 425 रुपए और फोर व्हीलर की फीस 695 रुपए निर्धारित है। शिविर को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष अजय अस्थाना की अध्यक्षता में जेपीसी कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद शर्मा, सचिव शिवप्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष डॉ मधु बैनर्जी के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य श्रेयांस भंसाली, जितेन्द्र डूडी, लक्ष्मीकांत पुरोहित, भवानीसिंह गहलोत, मुकुल परिहार और रमेश सारस्वत उपस्थित रहे।
