Explore

Search

Wednesday, April 16, 2025, 11:23 pm

Wednesday, April 16, 2025, 11:23 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आयुर्वेद विवि में 200 पौधे लगाए

Share This Post

गजेंद्र सिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में राज्य सरकार के अभियान हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अन्तर्गत विश्वविद्यालय परिसर में बृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय पी.जी.आई. आयुर्वेद काॅलेज के स्नातकोत्तर द्रव्यगुण विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 200 प्रकार के औषधीय पौधों का रोपण किया गया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डा. गोविन्द सहाय शुक्ल ने पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण क्रार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माननीय कुलपति प्रोफेसर प्रजापति के अथक प्रयासों से हरियालो राजस्थान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया गया और नियमित रूप से निरंतर अगस्त माह में प्रतिदिन पौधरोपण कर अभियान को सफल बनाया जायेगा।प्राचार्य प्रो. महेन्द्र कुमार शर्मा ने शिरीष के पौधे लगाकर छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम अभियान में सभी छात्रों से एक एक पौधा लगाने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. डा. चन्दन सिंह ने औषधीय पादप नीम का पौधा लगाकर औषधीय पौधों के महत्त्व के बारे में छात्रों का जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम के सहप्रभारी एवं एन.एस.एस. प्रभारी डा. राजेन्द्र प्रसाद पूर्विया के सह निर्देशन पर कृत्रिम लेक के पास औषधीय एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सरदार शहर के आयुर्वेद काॅलेज के उपप्राचार्य प्रो. डा. श्याम लाल शर्मा ने अमलतास एवं चंदन के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर आयुर्वेद महाविद्यालय के फार्मेसी निदेशक डॉक्टर विजयपाल त्यागी, पंचकर्म विभाग अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश शर्मा, डॉ श्योराम शर्मा, क्रियाशारीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा, डॉ विष्णु दत्त शर्मा, डॉ संगीता इंदौरिया,डॉ प्रेम कुमार, डॉ नरेन्द्र राजपुरोहित,डॉ अचलाराम आदि संकाय सदस्यों, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्य एवं द्रव्य गुण विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों एवं बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पौधरोपण किया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment