Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 6:43 am

Sunday, April 6, 2025, 6:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

क्षेत्रीय विधायक गर्ग आज बोरुंदा में

Share This Post

लाइब्रेरी सहित कई कार्यों का करेंगे लोकार्पण

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग शुक्रवार को बोरुंदा आएंगे तथा ग्राम पंचायत भवन में बनी लाइब्रेरी सहित आधा दर्जन से अधिक कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक अर्जुनलाल गर्ग शुक्रवार को बोरुंदा ग्राम पंचायत कार्यालय में बनी नवनिर्मित लाइब्रेरी का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान कस्बे के विभिन्न स्थानों पर हुए विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्जुनलाल गर्ग बिलाड़ा विधायक, विशिष्ट अतिथि प्रधान सोनिया चौधरी पीपाड़, उप प्रधान प्रेमा गहलोत बोरुंदा, कमला देवी भंवरिया जिला परिषद सदस्य, पूर्व सरपंच हनुमान सिंह राठौड़ व उप सरपंच अब्दुल वहीद कुरैशी तथा चंचलराज शर्मा होंगे। सरपंच संतोष देवी दाधीच ने बताया कि विभिन्न लोकार्पण कार्यों को लेकर गुरुवार को दिनभर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने में जुटे रहे इस दौरान वार्डपंच बक्साराम कच्छावा, हरिसिंह भाटी, सुशीला देवी, छोटूराम जाट, यशराज दाधीच, युनूस खान, ग्राम विकास अधिकारी भजनलाल, ऊंकारराम व राजेंद्र नाथ सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
इन कार्यों का होगा लोकार्पण : पंचायत कार्यालय भवन में लाइब्रेरी, सदर बाजार में निर्मित सीसी सड़क, जोशी फार्म स्कूल में प्याऊ, सार्वजनिक शमशान घाट पर प्याऊ, जोशी फार्म के पास सीसी सड़क तथा नई सड़क पर बनने जा रही सीसी सड़क का शिलान्यास करेंगे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment