Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 6:43 am

Sunday, April 6, 2025, 6:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर मंडल ने टिकट चेकिंग में माह जुलाई 2024 में 13587 केस दर्ज कर 53 लाख 60 हजार का जुर्माना वसूला

Share This Post

राखी पुरोहित. जोधपुर

यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित जोधपुर रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके चलते रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही हैं। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा के नेतृत्व के में चल रहे टिकट चेकिंग के कार्य में वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम द्वारा जुलाई माह में रु.53 लाख 60 हजार 190 का राजस्व अर्जित किया है।

जोधपुर रेल मंडल मे बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक, बिना बुक्ड लगेज,आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने का प्रयास किया जा रहा है बल्कि विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि वाणिज्य विभाग की टिकट चेकिंग टीम ने जुलाई 2024 में बिना टिकट 12 हजार 6 सौ सात केस पर 49 लाख 43, हजार 41 रू, अनियमित टिकट 974 केस पर 4 लाख 14 हजार 704 रुपए, बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 6 केस पर 2445 रु. जुर्माना लगाया गया। इस प्रकार जुलाई माह में कुल 13 हजार 587 प्रकरण दर्ज किए, जिनसे जुर्माना स्वरूप रु. 53 लाख 60 हजार 190 का रेल राजस्व वसूल किया गया।

उन्होंने बताया कि भविष्य में भी मंडल द्वारा रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री गाडि़यों में नियमित रूप से सघन टिकट जाँच कराई जायेगी ताकि बिना टिकट/ अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके। सभी यात्रियों से अनुरोध किया जाता है की वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment