बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा रेगुलेट रहेगी
जोधपुर। दक्षिण पश्चिम रेलवे के निटूंर -संपिगेरोड स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 64 पर अनुरक्षण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण गाडी संख्या 16588, बीकानेर-यशवन्तपुर रेलसेवा जो दिनांक 15.10.24 व 22.10.24 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा दक्षिण पश्चिम रेलवे पर 02 घंटे 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।
