आनंद भाटी अध्यक्ष बने,वरुण धनाडिया सचिव निर्विरोध नियुक्त
शिव वर्मा. जोधपुर
श्री गोपालक घांची शिक्षा व्यवस्थापक समिति,पाल रोड,जोधपुर के चुनाव गुरुवार को मिल्क मेन कॉलोनी स्थित न्यू बाल विद्या भवन में निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट के के कल्ला और जगदीश पंवार के निर्देशन में निर्विरोध संपन्न हुए।श्री गोपालक घांची शिक्षा व्यवस्थापक समिति,पाल रोड,जोधपुर के पदाधिकारी इस प्रकार है अध्यक्ष आनंद भाटी ठाकर,सचिव वरुण धनाडिया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नंदलाल भाटी,उपाध्यक्ष घनश्याम भाटी,उपाध्यक्ष (प्रबंधक) डाँ संतोष परिहार,कोषाध्यक्ष नरेश धनाडिया,उप कोषाध्यक्ष राजेंद्र परिहार,उप सचिव नरेंद्र भाटी निर्विरोध निर्वाचित हुए।मार्गदर्शक अशोक पंवार बने व कार्यकारिणी सदस्यों में राजू राजन परिहार,नारायण भाटी,राजेश परिहार नियुक्त हुए।
