Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:52 pm

Saturday, April 5, 2025, 5:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं के सम्मान में वाहन रैली आज

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

कुम्हार प्रजापति समाज के दो युवा प्रतिभावान छात्र-छात्रा मोनिका प्रजापत पुत्री राजेश कुमार और आकाश मोरवाल पुत्र पन्नालाल मोरवाल जो कि भूटान के थिम्फू में आयोजित साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता-2024 में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए हिस्सा लिया। जिसमें सीनियर पुरुष एकल वर्ग में जोधपुर के आकाश मोरवाल और सीनियर महिला खिलाड़ी वर्ग में मोनिका प्रजापत के द्वारा इस प्रतियोगिता में दोनो को broze मेडल अंतरराष्ट्रीय स्तर के विजेता बनने पर शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे अपने गृह नगर जोधपुर रेलवे स्टेशन आएंगे।

इस दौरान जोधपुर रेलवे स्टेशन पर इन मेडल विजेताओं का नागरिक अभिनंदन एवं सम्मान फुल मालाओं, ढ़ोल-नगाड़ो से स्वागत कर रेली के माध्यम से खुली ओपन जीप में युवा प्रतिभावान खिलाड़ी तिरंगा रैली के माध्यम से सवार होकर रेलवे स्टेशन जोधपुर से जालोरी गेट सर्किल होते हुए नई सड़क चौराहा नई सड़क चौराहा से पावटा सर्कल से भाटी सर्किल चौराहा होते श्री श्रीयादे माता मंदिर नियती नोहरा रातानाडा होते हुए रिक्तियां भैरूजी सर्कल अमृता देवी सर्कल होते हुए झालामंड चौराहा झालामंड चौराहे से हेम नगर हनुमान नगर चकेणियो की ढाणी तेजा नगर चुत्रा नगर, शिवनगर, राधे कृष्णा स्कूल के आगे से होते हुए गोरा होटल सर्कल होते हुए श्री श्रीयादे माता पावन धाम झालामंड लाया जाएगा। जहां से श्रीयादे माता के दर्शन लाभ लेंगे । उसके पश्चात पुन: रेली श्रीयादे धाम से झालामंड गांव होते हुए मोती मार्केट चौराया और मोती मार्केट चौराहे से न्यू हाई कोर्ट रोड शताब्दी सर्किल होते हुए कुमार प्रजापति छात्रावास संस्थान, झालामंड चौराहा पर आमसभा में जाकर विसर्जित होगी। यहां पर इन युवा प्रतिभाओं का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक विजेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जाएगी।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment