राखी पुरोहित. जोधपुर
रावी दासानी को इंटरनेशनल स्टार किड्स अवॉर्ड मिला है। सूर्यनगरी की बेटी रावी दासानी की मेहनत, लगन का ही नतीजा है कि उसने इंटरनेशनल स्टार किड्स अवॉर्ड अपने नाम किया है। चोहाबो चौथी पुलिया निवासी तरुण, लाजना दासानी की पुत्री रावी ने ढाई सालों तक की कड़ी मेहनत के चलते भरतनाट्यम में इंटरनेशनल अवार्ड प्राप्त किया गया है। सात वर्ष की रावी दासानी पिछले ढ़ाई साल से भरतनाट्यम सीख रही है। जिसके चलते गुरु मंजूषा सक्सेना के नेतृत्व में उसे इंटरलेशनल स्टार किड्स अवॉर्ड 2024 से नवाजा गया है। इससे पहले भी सिंधी समाज की प्रमुख संस्थाओं द्वारा भी रावी सम्मानित हो चुकी है। वो राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स स्कूल की पहली कक्षा की छात्रा है।
