Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:52 pm

Saturday, April 5, 2025, 5:52 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

जांगिड़ सखी सावन महोत्सव 11 को, सावन थीम पर कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

Share This Post

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

श्रावण मास के पावन अवसर पर बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा जांगिड पंचायत एवं श्री विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में 11 अगस्त, रविवार को ‘जांगिड सखी सावन महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर को विशेष सजावट व आकर्षक फूलमण्डली से सजाया जाएगा और देव प्रतिमाओं के मनोरम श्रृंगार के साथ ही राधाकृष्ण विराजित झूले की विशेष झांकी सजाई जाएगी।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने बताया कि दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक आयोजित महोत्सव के दौरान गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी, मीरा झाला, सावित्री बरड़वा, नीरु झिठावा व समाज के गायक सावन से ओतप्रोत भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। साथ ही मातृशक्ति द्वारा भी सावन थीम पर विभिन्न आयोजन होंगे। जिसके संदर्भ में मंदिर में मंदिर कमेटी की महिला सदस्यों ने बैठक आयोजित कर इसकी रुपरेखा तैयार की। जिसमें डाॅ. मोनिका आर. करल, सुनिता मांकड़, सुनिता सायल, आशा पिड़ियारिया, मिनाक्षी चैनी, विजया चोयल, प्रेम बामणिया, डॉ. रिचा शर्मा, लीना पिवानिया, यशोदा जांगिड, मंजू शर्मा आदि मातृशक्ति ने अपने अपने विचार साझा किए।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment