Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 6:54 pm

Saturday, April 5, 2025, 6:54 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री  जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को सर्किट हाऊस में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए पटेल ने कहा कि वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। कवि और राजनेता के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।

संसदीय कार्य एवं न्याय मंत्री पटेल ने कहा कि भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखी थी। पटेल ने कहा कि उन्होंने वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी एक अलग और अमिट छाप छोड़ी है। साथ ही उनके प्रधानमंत्री रहते हुए देश में अनेकों ऐसी योजनाएं लागू की गई, जिसने ग्रामीण भारत की तस्वीर ही बदल दी।

इस अवसर पर  जसवंत सिंह विश्नोई, ठाकुर भवानी सिंह, शिवराज जांगिड़, मानाराम गर्ग, हर्ष पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment