बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर सर्व हिन्दू समाज ने किया विरोध प्रदर्शन, संतों के सान्निध्य में निकाली विशाल रैली, रैली में उमड़ा सर्व हिंदू समाज का जन सैलाब
रिपोर्ट और वीडियो अरुण कुमार माथुर. फोटो शिव वर्मा. जोधपुर
शहर के नई सड़क चौराहे पर शुक्रवार अपराह्न 4 बजे से बड़ी संख्या में सन्त, युवा, महिलाओं सहित हजारों की संख्या में हाथो में तिरंगा व भगवा ध्वज लहराते हुए व बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार से मांग की तख्तियां लिए जन सैलाब उमड़ा जो विशाल रैली के रूप में श्री हनुमान चालिसा पाठ एवं जय श्रीराम के गगन भेदी नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान किया ।
सर्व हिन्दू समाज की ओर से शहर के नई सड़क से संत डॉ. रामप्रसाद महाराज, सेनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज, हनुमान दास महाराज, सहित एक दर्जन से अधिक संतों की अगुवाई में रैली निकाली गई जो जिला कलेक्टर कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, संयुक्त राष्ट्र संघ व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नाम ज्ञापन देकर बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यक लोगो की सुरक्षा की मांग की गई ।
रैली में सन्तों ने एक स्वर में कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आरोपी लोगो को कड़ी सजा दी जाए। समाजसेवी हरदयाल वर्मा ने कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी ताकतें छात्र आंदोलन के नाम पर बांग्लादेश अराजकता फैला रही है । कट्टरपंथी लोग बांग्लादेश में निवास कर रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ जबरदस्त बर्बतापूर्वक अत्याचार मोब लिचिंग कर हिंदू भाई बहनों की हत्या सरेआम की जा रही है । भारत राष्ट्र से संबंधित स्मारकों को निशाना बना कर उन्हें खंडित किया जा रहा है। हिंदू धर्म के पवित्र मंदिरों एवं आस्था स्थलों पर तोड़फोड़ कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है । इससे हिन्दू समाज आहत व उद्देलित है । जमीयत ए उलेमा संगठन के फिरका परस्त लोग महजबी सोच के साथ हिंदू बहन बेटियों के साथ बलात्कार व जघन्य अपराध कर हत्या कर रहे हैं। इससे हिन्दू आतंकित व प्रताड़ित है । इस समय बांग्लादेश में मानवाधिकारों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है । फिर भी विश्व के अन्य राष्ट्र आंखें बंद किए हुए इस घटना को देख रहे हैं । यह संपूर्ण विश्व के लिए एक शर्मसार करने वाली बात है ।
समाजसेवी डॉ. राम गोयल ने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान से अलग बांग्लादेश बनाने तथा उसकी विकास यात्रा में भारत व भारतीय सेना ने योगदान दिया था । भारतीय सेना के अतुल्य साहस से बांग्लादेश को आजाद कराया था। वहां की आवाम की रक्षा की थी आज वहां की कट्टरपंथी ताकते हिंदुओं के साथ अत्याचार कर रही है। हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। आस्था पर चोट कर प्रताड़ित किया जा रहा है। यह एक गंभीर विषय है जिस पर संपूर्ण विश्व का ध्यान आकर्षित करवा कर बांग्लादेश में हो रहे हिंदू धर्म के लोगों के नरसंहार व उत्पीड़न को रुकवाया जाना अति आवश्यक है। इस विकट समय में समस्या हिन्दू समाज की भावनाएं बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ है ।
रैली के दौरान हनुमान चालीसा व जय श्री राम के जय घोष के साथ लोगों में हिन्दू अत्याचार को लेकर जबरदस्त रोष था ।
उस दौरान सर्व समाज के घनश्याम ओझा, प्रकाश जीरावला, हनुमान सिंह खांगटा, कालूराम सोनल, जेपी नायक, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी , देवेंद्र सालेचा हस्तीमल सारस्वत, महेंद्र मेघवाल, जितेंद्र शेखावत, गंगानाथ, नंदकिशोर शाहू सहित समाज प्रमुख के साथ बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे ।
