शिव वर्मा. जोधपुर
सेंट पॉल सीनियर सैकंडरी स्कूल झालामंड में पूर्व प्राथमिक तथा प्राथमिक कक्षाओं के लिए देशभक्ति पर आधारित फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे कोई रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, तथा कोई वीर सिपाही की वेशभूषा पहने विद्यालय पहुंचे और सभी प्रतियोगियों ने अपने-अपने किरदार के अनुरूप स्लोग बड़े जोश के साथ मंच पर प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए रोल प्ले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उसमें की सभी बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लेकर अपने किरदारों की प्रस्तुति दी। रक्षाबंधन पर्व पर विभिन्न सुरक्षा बलों में कार्यरत सैनिकों के लिए विद्यालय की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने कुमकुम, ट्रॉफी तथा रक्षा सूत्र बनाकर सीमा जन कल्याण समिति राजस्थान को प्रदान किए। सैनिकों को रक्षा सूत्र भेजकर सभी विद्यार्थी बड़े उत्साहित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डेविड जॉन ने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया।
