पंकज जांगिड़. जोधपुर
भंवर बम नाम से सुविख्यात मंडोर रोड, मदेरणा काॅलोनी, नाड़ी चौक निवासी राजस्थानी लोक व भजन गायक भंवरलाल मोयल पुत्र स्मृति शेष मुकनलाल मोयल का शनिवार को देवलोक गमन हो गया। वे काफी समय से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे। उनके असामयिक निधन से संगीत क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
भंवर बम के ज्येष्ठ पुत्र दिनेश ने बताया कि 224 एबीओडी बनाड़ विभाग से तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके थे। वे बचपन से ही गाने-बजाने के शौकीन थे, जिसके चलते उन्होंने अनेक दिग्गज कलाकारों के साथ अनेक कार्यक्रम किए। सोहम बाबा के शिष्य होने के नाते वे सोहम मंडल के वरिष्ठ गायक चंदुमामा (चंद्रसिंह गहलोत) के साथ अनेकों कार्यक्रम में लंबे समय तक साथ रहे और एक जुगल जोड़ी के रुप में उनकी अनुठी पहचान बन गई। वे शिव भक्त थे और शिव के भजन ‘बम बम भोले शंकर’ से उनके नाम के साथ बम नाम जुड़ गया और भंवर बम नाम से प्रसिद्ध हो गए।
उनका अंतिम संस्कार रविवार को कागा रोड स्थित मोक्षधाम में होगा, जिनकी शवयात्रा सुबह 10 बजे निवास स्थान से मोक्षधाम के लिए रवाना होगी।
