पंकज जांगिड़. जोधपुर
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ कर्मचारी समिति द्वारा अरिहंत नगर, पाल रोड स्थित छात्रावास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
समिति की महिला उपाध्यक्ष नलिनी राजोत्या ने बताया कि समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा की अध्यक्षता और अतिथि कंवरीलाल जांगिड, परसराम नागल, सुरेंद्रपाल कुलरिया के आतिथ्य में आयोजित समारोह में तोरेपानी से लेक पोखरा (नेपाल के अंत तक) पैराग्लाइडिंग उड़ान के लिए तीन वर्षीय नीरेक जांगिड़ सहित समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, कलाकारों तथा समाजोपयोगी उत्कर्ष कार्य करने वाली 90 प्रतिभाओं का प्रशस्ति पत्र और पारितोषण द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही लेखक नरेंद्र शर्मा की पुस्तक ” समाज के विभूतिमान सन्त” का विमोचन किया गया।
समिति के अध्यक्ष रामदीन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष आशाराम जांगिड, संरक्षक इंदु शर्मा, मंजुलता शर्मा, उपाध्यक्ष नलिनी राजोत्या, कुसुम शर्मा, विजेंद्र जायलवाल, कोषाध्यक्ष उदाराम सुथार, हरिराम सुथार, उतम कुलरिया, रेवत सुथार, आनन्द शर्मा, मुकेश जागिड, पारस मल आदि ने अपने आर्शीवचन और उद्बोधन द्वारा सभी को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में दो सौ से अधिक समाजबंधु सहित छात्रावास के विद्यार्थियो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।
