Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 6:43 am

Sunday, April 6, 2025, 6:43 am

LATEST NEWS
Lifestyle

पुष्करणा दिवस पर 12 बुजुर्गों को मिला वट वृक्ष सम्मान

Share This Post

शिव वर्मा. अरुण कुमार माथुर. जोधपुर 

अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद जोधपुर शाखा की ओर से माँ उष्ट्र वाहिनी के प्राकट्य दिवस पुष्करणा दिवस पर इस अवसर पर आईएएस में 73 वी रैक के साथ चयनित सुश्री कृष्णा जोशी को विशेष सम्मान एवं फ़ुटबाल कोच नवीन पुरोहित को भी खेल में जीवनपर्यन्त योगदान के लिए विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया |

परिषद के शाखा महामन्त्री अमरचन्द पुरोहित ने बताया कि देवेन्द्र जोशी विधायक सूरसागर के मुख्य आतिथ्य , राधेश्याम रंगा, प्रमुख निर्यातक उद्यमी व अध्यक्ष फलौदी पोकरण पुष्करणा भवन की अध्यक्षता एवं विनोद व्यास, संयुक्त राज्य कर आयुक्त के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित मुख्य समारोह में थे । समाज की 176 प्रतिभाओं व प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को न्याति मेधा और आमन्त्रित विभिन्न मौहल्लों के 12 बुजुर्गो राजेन्द्र पुरोहित, भंवरलाल बिस्सा,मूलचंद पुरोहित,रामगोपाल पुरोहित, मोती किशन जोशी, आशाराम व्यास,नंदकिशोर व्यास,दुर्गादत्त बिस्सा,सायरमल छंगाणी,दुर्गाप्रसाद व्यास, कमलकिशोर व्यास,बद्री किशन व्यास आदि को न्यातिवट से सम्मानित किया गया ।

पुरोहित ने बताया कि पुष्करणा ब्राह्मणों की कुलदेवी माँ उष्ट्रवाहिनी के प्राकट्योत्सव पुष्करणा दिवस पर पिछले 38 वर्षो से परिषद् द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है उन्होंने युवाओं से अपील की की वे एकाग्रचित होकर कठिन परिश्रम करे तो मंजिल अवश्य प्राप्त होगी | असफलताओं से घबराकर लक्ष्य से भटकना नही है |
मुख्य अतिथी सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा की समाज को के शिक्षा के क्षेत्र में वंचित वर्ग को सुविधाएँ मुहैया करवानी चाहिए । कई प्रतिभाएँ उचित अवसर नही मिलने से ऊचाईयाँ नही छू सकती । समाज को अभी कृष्णा जोशी जैसी कई प्रतिभाओ की आवश्यकता है ।

विशिष्ट अतिथी संयुक्त राज्य कर आयुक्त विनोद व्यास ने अपने उद्बोधन में कहा की लक्ष्य निर्धारित कर उनको प्राप्त करने के लिए एकाग्रचित से जुट जाये तो आप अवश्य मंजिल प्राप्त कर लेंगे। अध्यक्षता राधेश्याम रंगा, प्रमुख निर्यातक एवं उद्यमी व अध्यक्ष फलौदी पोकरण पुष्करणा भवन ने की । संचालन भानू पुरोहित ने किया

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment