Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 6:42 am

Sunday, April 6, 2025, 6:42 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मनोज बोहरा को फोटोग्राफी में अंतरराष्ट्रीय सम्मान

Share This Post

अरुण कुमार माथुर. जोधपुर 

विश्व फ़ोटोग्राफ़ी दिवस की पूर्व संध्या पर जोधपुर के वरिष्ठ फ़ोटोग्राफ़र और पत्रकार मनोज बोहरा को यूनाइटेड स्टेट फ़ोटोग्राफ़ी एलायंस यूएसए द्वारा फ़ोटोग्राफ़ी में ऑनर्स HON. Excellence USPA मिला है। यह सम्मान मनोज बोहरा के फोटोग्राफी क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए दिया गया है।
इससे पहले भी बोहरा को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके है। इस एलायंश के भारत प्रतिनिधि और आंध्रप्रदेश, विजयवाड़ा के वरिष्ठतम नामचीन फोटोजर्नलिस्ट तम्मा श्रीनिवासन रेड्डी ने बताया कि इस सम्मान के लिए पूरे विश्व से प्रतिवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 28 का चयन किया गया । इन 28 फोटोग्राफर में 12 भारत से थे, जिसमें राजस्थान जोधपुर से एकमात्र मनोज बोहरा को चुना गया। जोधपुर ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान के लिए ये गर्व की बात है। बोहरा ने बताया कि तम्मा श्रीनिवासन रेड्डी से मिले ईमेल के माध्यम से उनको इसकी जानकारी दी गई और ई-सर्टिफिकेट भेजा गया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment