पंकज जांगिड़. जोधपुर
रा.उ.मा.वि. मेलावास, बावड़ी में करण सिंह पुत्र जालम सिंह द्वारा निर्मित जलमंदिर का भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति, जोधपुर द्वारा जीर्णोद्वार कर सार-संभाल का जिम्मा लिया गया। साथ ही समिति द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का मोमेंटो भेट कर उत्साहवर्धन किया गया। भामाशाह मधुसूदन शेखावत द्वारा 150 लीटर का वाटर कूलर टंकी एवं मोटर लगाकर विद्यालय को भेट किया गया। समाजसेवी सुरेंद्र सिंह ने विद्यालय में कैमरे लगवाए व राकेश पारीक ने सरस्वती माता की मूर्ति भेंट की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य संगीता देथा, भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति के अध्यक्ष गुलाब प्रसाद बरड़वा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुगरिया, सचिव जसराज आसदेव, कोषाध्यक्ष नाथूलाल मांकड़, छैलपुरी महाराज, सेवाभावी शंकरलाल जांगिड, करण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भवानी सिंह, राकेश, ओमप्रकाश भावलेल, ओमप्रकाश बुढल, राकेश जागिङ, गोवर्धन चावङा, गोविंदराम पाटवा एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।