Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:42 pm

Saturday, April 5, 2025, 5:42 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में वीरांगना का सम्मान किया

Share This Post

गजेंद्रसिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण

जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड शहर उपखण्ड क्षेत्र के रामड़ावास कला गांव में रविवार को राजस्थान सरकार द्वारा रक्षाबंधन के मौके पर वीरांगना का सम्मान किया गया। इस दौरान कई सैन्य अधिकारी उनके निवास पर पहुंचे और उनका सम्मान किया। सीएम भजनलाल के निर्देश पर रामड़ावास कल्ला गांव में शहीद वीरांगना भंवरी देवी, पत्नी शहीद अमर सिंह रामड़ावास कला का सम्मान किया गया। यह सम्मान समारोह वीर अमर सिंह शहीद स्मारक के पास आयोजित किया गया। वीरंगानओं को मुख्यमंत्री का संदेश, शॉल, मिठाई और 2100 रुपए प्रदान किए गए। सम्मान उनके निवास पर किया गया। इसके लिए उपखंड मुख्यालय के आला अधिकारी उनके घर पहुंचे। इसी तरह सरकार की ओर से पीपाड उपखण्ड में 6 वीरांगनाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
इस मौके पर पीपाड पंचायत समिति के विकास अधिकारी चंचल राज शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र सेवर ,वरिष्ठ लिपिक वीरेंद्र डूडी, ग्राम विकास अधिकारी भजनलाल बिश्नोई एवं सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment