किसान परिवार के बेटे ने सेना में भर्ती होकर रचा इतिहास
गजेंद्र सिंह राजपुरोहित. जोधपुर ग्रामीण
जोधपुर ग्रामीण जिले के पीपाड़ शहर उपखंड क्षेत्र के बाड़ा कल्ला गांव के अविनाश चौधरी ने अरब सागर में समुद्री लूटेरों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में उच्चतम स्तर की बहादुरी और असाधारण बुध्दिमता का प्रदर्शन करते हुए मिशन को पूरा किया। असाधारण बहादुरी, निशानेबाजी के लिए अविनाश चौधरी को राष्ट्रपति द्वारा गुरुवार को नौसेना मेडल से नवाजा गया ।
उनके साथी जलयोध्दा ने बताया कि किसान परिवार में जन्मे अविनाश ने आज अपने पिता का कर्ज चुका कर ओर उनके द्वारा मेहनत से पुत्र का परिश्रम रंग लाई उन्होंने कड़ी मेहनत कर खेती-बाड़ी करके अपने पुत्र को पढ़ाया ओर पुत्र भी अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए जुटा रहा और एक दिन वो नौसेना में शामिल होता हैं ओर आगे भी निरन्तर देश की सेवा में अपने आप को समर्पित कर ओर नेतृत्व कर देश में नाम कमा लिया है अब उसे नौसेना मेडल से नवाजा गया।
सरकार द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक, इस बार 103 सैनिकों-जवानों को वीरता सेना मेडल देने का एलान किया गया है।
बड़ी खुशी की बात यह है कि जिसमे हमारे क्षेत्र पीपाडशहर के बाड़ा कल्ला गांव निवासी अविनाश पुत्र लिखमाराम राव का नाम शामिल हैं (237490A, अविनाश , भारतीय युद्ध पोत कोलकाता ) नौसेना मेडल पाने की खुसी से समस्त ग्रामीण,सरपंच ,पंचायत समिति सदस्य व समस्त ग्रामीण जन ने अविनाश के परिवार को बधाई दी और परिजनो ने मिठाइयां बांटी ।
