Explore

Search
Close this search box.

Search

Wednesday, October 30, 2024, 6:57 am

Wednesday, October 30, 2024, 6:57 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

आईबीएफ परिवार ने लवकुश परिवार के बच्चों के साथ बांटी राखी की खुशियां

Share This Post

सामूहिक रक्षाबंधन के पर्व पर आईबीएफ जोधपुर संभाग (महिला) टीम द्वारा मनाया गया त्यौहार, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा रहे मुख्य अतिथि,आईबीएफ के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने की अध्यक्षता

शिव वर्मा. जोधपुर 

रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर एक और जहां देशवासी अपने अपने घर और परिवार के साथ रक्षाबंधन के पर्व को मना रहा है वहीं दूसरी ओर ब्राह्मण समाज के अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठन अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नवजीवन संस्थान द्वारा संचालित लवकुश शिशु गृह के बच्चों के साथ बड़े ही हर्षोलास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन जोधपुर संभाग (महिला) अध्यक्ष डॉ स्वाति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, रक्षाबंधन के पर्व पर सामाजिक सरोकार निभाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन जोधपुर संभाग (महिला) की टीम द्वारा नवजीवन संस्थान द्वारा संचालित लवकुश शिशु गृह में आयोजित सामूहिक रक्षाबंधन का पर्व बच्चों के साथ बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया,पूर्व महापौर घनश्याम ओझा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईबीएफ के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने की,जबकि नवजीवन संस्थान के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीम ने लव कुश परिवार के बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाने के अलावा उनके साथ समय बिताया और दिव्यांग बच्चों की कलाई पर भी राखी बांधी और इन बच्चों का जीवन भर साथ देने का संकल्प लिया। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की टीम द्वारा कलाई पर राखी बांधे जाने से बच्चे काफी प्रफुल्लित और खुश नजर आए।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की महिला जिला अध्यक्ष गायत्री उपाध्याय के अलावा अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की टीम में शामिल रामचंद्र सिंह राजपुरोहित,मनीष आचार्य, रश्मि शर्मा, शुभा अवस्थी, सोमवती गौड़, पूनम गौड़, डिंपल गौड़ , गीता व्यास, समृद्धि सारस्वत, रामनिवास बिश्नोई ,गोपाल सिंह, ओम चौधरी,यश त्रिपाठी, गौरव निम्बावत ,बजरंग स्वामी आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपनी भावनाए व्यक्त करते थे पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि, रक्षाबंधन के अवसर पर एक ओर हर कोई अपने घर परिवार में इस पर्व को मना रहा है वहीं अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की टीम ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए इन बच्चों के लिए वक्त निकाला यह अपने आप बड़ा ही प्रेरणा देने वाला संदेश है, भले ही कहने को दुनिया में इनका कोई नहीं हो, लेकिन भावनाए इनमें भी होती है और जब त्योहार के खास मौके पर उनके साथ जाकर त्यौहार मनाते हैं तो इनको भी खुशी का एहसास होता है जो शब्दों में विवेचित नहीं कर पाते।

अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया,और कहा कि,जो इन बच्चों को हर तरह से अपने परिवार के बच्चों की तरह ध्यान रखने के साथ अपना समय भी देते हैं और हर त्योहार इत्यादि पर इनके साथ हर पर्व को मनाते भी है,बच्चों को हर प्रकार की खुशी देने की कोशिश करते हैं।अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की ओर से भी इन बच्चों के साथ रक्षाबंधन के अवसर पर खुशियां बांटी गई जिससे सुकून का एहसास तो हुआ ही,लेकिन हमने भी यह संकल्प लिया है कि कोशिश रहेगी कि लगभग सभी आयोजनों में हम यहां अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। प्रारंभ में अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन की पूरी टीम ने लव कुश आश्रम का जायजा लेने के साथ यहां संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment