शिव वर्मा. जोधपुर
शहर के भीतरी भाग में मारवाड़ के दीवान रहे दानवीर नाथों जी की जयंती आज नथावतों की बारी के नाथों भवन में उत्सव के रुप में मनाई गई। दानवीर नाथोजी ने अपने समय में कई सामाजिक एवमम सार्वजनिक हित के कार्य किये। अपनी निजी पूंजी में से जोधपुर शहर की पानी की समस्या का निदान करने के लिए अपने पिता श्री तापो जी की स्मृति में तापी बावड़ी का निर्माण करवा कर पानी की समस्या को कम किया।
इसी प्रकार अकाल के समय अपनी पूरी संपति को दान कर दिया इर मारवाड़ के नागरिकों की रक्षा की। इसलिए उन्हें दानवीर की उपाधि समाज के द्वारा दी गई। उनके वंशज नाथावत व्यास कहलाये। आज दानवीर नाथों जी की जयंती पर उनके चित्र पर पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास, प्रोफेसर सत्यप्रदेश व्यास, संजय कृष्ण व्यास एवम दानवीर नाथों जी भवन समिति के सचिव अरुण कुमार वत्स ने माल्यार्पण एवम पूजा अर्चना की। उंसके के बाद लड्डू प्रसाद का बितरण किया गया । कार्यक्र्म के संबंध में पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने बताया कि नथावस्त व्यास दानवीर नाथों जी के वंशज है। हर वर्ष उनकी जयंती को उत्सव के रुप मे मनाया जाता है।