विद्यालय परिवार व ग्रामीणों ने खुशी जताई
सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
बोरुन्दा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव महादेव नगर भंवरियों कि ढाणी निवासी 14 वर्षीय आयु वर्ग की छात्र/छात्रा की 68 वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तरुण उच्च माध्यमिक विद्यालय पंडित की ढाणी ओसियां में दिनांक 17/09/2024 से 23/09/2024 तक हो रहा है। जिसमें बोरुन्दा कस्बे के डाॅ राधाकृष्णन उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र मनवीर चौधरी पुत्र हनुमान भंवरिया व्याख्याता का चयन होने पर विद्यालय परिवार एवं कस्बे वासियों ने खुशी जाहिर की है।विद्यालय के संचालक बाबूलाल भाखर ने बताया कि मनवीर चौधरी संस्कारवान व मेधावी विद्यार्थी होने के साथ-साथ खेल में भी अव्वल रहने की योग्यता रखता है। उक्त विद्यार्थी को शा. शि.महिपाल खोजा ने प्रशिक्षित किया। इस दौरान प्रधानाचार्या नीलम चौधरी, महेंद्र भाखर, स्टाफ सदस्य दिनेश कुमार, सरोज चौधरी एवं भाजपा पीपाड़ देहात महामंत्री रामदेव भंवरिया, दुर्गाराम सुथार, नंदकिशोर टाक, सोहनलाल वैष्णव, धाराराम, बाबूलाल, कन्या, लीला, सरोज, रामनिवास, उम्मेदसिंह, डूंगर भंवरिया अ., जगदीश भंवरिया एलएसए व राजूराम अ. तथा श्रवण भंवरिया उपस्थित रहे।
