Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 8:46 am

Sunday, April 6, 2025, 8:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर जीवन में नया मुकाम बनाने वाली शख्शियत सम्मानित

Share This Post

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर 

दी एसोसिएशन ऑफ वी क्लब्स ऑफ़ इंडिया एवं संस्कृति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में अनीता मेहता सहायक सचिव द्वारा मेहरानगढ़ क्लब के चार शिक्षकों को अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर शिक्षा को समर्पित ऐसी शख्सियत जिन्होंने जीवन में एक नया मुकाम हासिल किया है  तथा अनेक बेटियों को शिक्षित कर संबल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया, को सम्मानित किया गया।

अपने उद्बोधन में मेहता ने कहा कि इन बेटियो ने ही अनेक बेटियों को अपने समय में उच्च आदर्शों तथा नैतिक संस्कार से सिंचित करनें में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डॉ वंदना माथुर, डॉ. लीला मणोत, हेमलता शर्मा, व वंदना बक्शी को प्रशस्ति पत्र, दुपट्टा, गमले में एक पौधा, मां के नाम अभियान पर दिया गया। क्लब की सचिव इंदु ओस्तवाल, क्लब की कोषाध्यक्ष मधु मेहता एवं उपाध्यक्ष साधना मणोत ने क्लब की शिक्षाविद अनीता मेहता को दुपट्टा प्रदान कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी। इस सम्मान समारोह में क्लब की अन्य सदस्य सुलेखा भंसाली, इंदु लोढा, माया भंसाली, आशा जैन, अनीता मेहता, रेणु पारीक , कीर्ति गहलोत, मंजू जैन, मीनाक्षी संगीता भंडारी सभी की उपस्थिति में कार्यक्रम शानदार रहा।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment