Explore

Search

Sunday, April 6, 2025, 8:46 am

Sunday, April 6, 2025, 8:46 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सिंधी हास्य नाटक 29 सितम्बर को टाऊन हॉल में

Share This Post

एक पेड़ मां के नाम लगाने का शुभारंभ

राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर

सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में  “आधुनिक सिंधी रंगमंच” के तहत  29 सितंबर को शाम 6:30 बजे टाउन हॉल जोधपुर में आयोज्य सिंधी हास्य नाटक डेली सोप का मंचन मुंबई तथा जोधपुर के कलाकारों द्वारा किया जायेगा।

जिसका शुभारंभ पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम लगाने की मुहिम से किया गया। इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल अल्प भाषा के मैदान में  सोसायटी  अध्यक्ष  महेश संतानी तथा स्कूल के प्रिंसिपल ललित खुशलानी के नेतृत्व में सभी कलाकारों ने एक-एक पौधा लगाया।
इस मौके पर हरीश देवनानी, राजेंद्र खिलरानी, स्मिता थदानी, दीपा आसवानी, ललिता विरवानी, गोविंद करमचंदानी ,विजय भक्तानी, किशोर लछवानी,राहुल ठकुरानी, गोविंदराम सबनानी, संदीप भुरानी, सीमा खिलरानी, प्रकाश खेमानी,हरिकिशन गोलानी,सहित कई कलाकारों ने वृक्षारोपण में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment