राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
संस्कार इंटरनेशनल स्कूल जोधपुर की जूडो टीम ने 21 सितंबर से 24 सितंबर तक गुजरात में आयोजित सीबीएसई वेस्ट जोन की ओर से आयोजित जूडो चैंपियनशिप में 17 पदक जीते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ.प्रभा शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर 17 के 81 किलो ग्राम वर्ग में करण चौधरी को स्वर्ण पदक, 90 किग्रा वर्ग में मोहित गहलोत को स्वर्ण पदक, अंडर 19 के 36 किग्रा वर्ग में मोनिका कंवर को स्वर्ण पदक, 55 किग्रा वर्ग में स्वरूप सिंह को रजत पदक, 45 किग्रा वर्ग में अरसद अली को रजत पदक, 70 किग्रा वर्ग में निकिता चौधरी को रजत पदक, अंडर 17 के 36 किग्रा वर्ग में रिद्धि को रजत पदक प्राप्त हुआ । शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार अंडर 17 के 36 किग्रा वर्ग में युवराज सिंह को कांस्य पदक, 35 किग्रा में युवराज सिंह गौड़ को कांस्य पदक, 45 किग्रा वर्ग में जोरावर सिंह को कांस्य पदक, 66 किग्रा वर्ग में केशव परिहार को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। इसी प्रकार अंडर 19 के 73 किग्रा वर्ग में प्रणवीर सिंह को कांस्य पदक, 50 किग्रा वर्ग में रावल सिंह को कांस्य पदक मिला। अंडर 14 के 60 किग्रा वर्ग में प्रियांशी सांखला को कांस्य पदक, 32 किग्रा वर्ग में पूजा राणेजा को कांस्य पदक, अंडर 19 के 63 किग्रा वर्ग में प्रिया मिश्रा को कांस्य पदक और 52 किग्रा वर्ग में अंजू कंवर को कांस्य पदक प्राप्त हुआ । शर्मा ने बताया कि संस्कार इंटरनेशनल स्कूल का संपूर्ण सीबीएसई वेस्ट जॉन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। स्कूल प्रबंधन ने उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और आगामी राष्ट्रीय स्तर पर विजय प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
