Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, October 6, 2024, 11:56 pm

Sunday, October 6, 2024, 11:56 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

सीएमएचओ ने चिकित्सालय का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को लेकर कड़ी फटकार लगाई

Share This Post

सीएचसी में अव्यवस्थाओं का आलम, जनप्रतिनिधियों से भी मिले चिकित्सा अधिकारी, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी सहित चिकित्साकर्मियों पर कौताही बरतने सहित कई आरोप लगाए

सोहनलाल वैष्णव, बोरुन्दा (जोधपुर)

जोधपुर ग्रामीण सीएमएचओ डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ तथा बीसीएमओ डॉ. सुरेंद्रसिंह परिहार ने शनिवार दोपहर को निरीक्षण करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्साकर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधारने के सख्त दिशा निर्देश दिए।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राठौड़ ने निशुल्क दवा वितरण केंद्र, प्रभारी अधिकारी कक्ष, चिकित्सा अधिकारी कक्ष, एक्सरा कक्ष, लैब रूम, महिला एवं पुरुष वार्ड, ओपीडी, आउटडोर सहित तमाम चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण किया।

वहीं निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष के पास बना शौचालय साफ सफाई के अभाव में बदबू मार रहा था। ग्रामीणों ने इस शौचालय का निरीक्षण करवाया, जिस पर सीएमएचओ ने चिकित्सा सुविधा को लेकर नाराजकी जताई। इसके बाद जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने खरी खरी सुनाते हुए अस्पताल की तमाम सुविधाओं को सुधारने की मांग की। जिनमें मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचें अस्पताल में होने, चिकित्सा प्रभारी अधिकारी सहित तीनों डॉक्टर की रोजाना रोटेट ड्यूटी करने, ड्यूटी चार्ट अस्पताल के गेट के पास लगाने, ड्यूटी के दौरान रात्रि के समय में शराब के नशे में रहने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने, मरीजों के साथ बेहतर रवैया अपनाने, ड्यूटी के प्रति चिकित्सा स्टाफ को पाबंद करने, 24 घंटे रोटेट ड्यूटी वाले स्टाफ अस्पताल में उपस्थित रहने, अस्पताल की सफाई, बेहतर चिकित्सा सुविधा बनाए रखने सहित विभिन्न मुद्दों को सीएमएचओ व बीसीएमओ के सामने रखें। ग्रामीणों व जन प्रतिनिधियों को दोनों अधिकारियों ने समाधान पर आश्वासन दिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने अस्पताल के पूरे स्टाफ के साथ करीब 1 घंटे तक तमाम समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक बैठक ली। समास्याओं के सम्बंधित चिकित्सा कर्मियों व अधिकारियों को रवैया सुधारने के सख्त निर्देश दिए। अन्यथा कार्यवाही करने की भी बात कही। इसके बाद पत्रकारों से भी वार्ता की। जिनमें एक पखवाड़ा के भीतर अस्पताल की चिकित्सा सुविधा बेहतर होने की बात कही। चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतापसिंह, बीसीएमओ डॉ. सुरेंद्रसिंह परिहार, चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉक्टर शिल्पा जलवानिया, डॉक्टर मोहम्मद मुजम्मिल शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मोहम्मद मुजम्मिल, नर्सिंग ऑफिसर उगमसिंह राठौड़, राजेंद्र रलिया, दिनेश जोशी, दिनेश कच्छावा, राजेंद्र शर्मा जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में सरपंच प्रतिनिधि यशराज दाधीच, पूर्व ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बहादुरसिंह राठौड़, बक्साराम कच्छावा, भीखसिंह मेड़तिया, दुर्गाराम सुथार, शैतानसिंह थिरोदा, रामदेव भंवरिया, महेन्द्र माली, गणेश दाधीच, अर्जुन चौहान, अरुण पटेल, अरविंदसिंह शेखावत, खेताराम बडियार व मंगराज दाधीच तथा रामनिवास भाटी सहित कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment