राखी पुरोहित. जोधपुर
शहर में चेटीचंड पर्व की धूम है। भगवान झूलेलाल की आराधना दिन भर जारी रही। मधुबन हाउसिंग बोर्ड में आयोजित एक समारोह में श्री जागृति संस्थान के अध्यक्ष राजेश भैरवानी भी शरीक हुए। इस मौके पर उन्होंने मेहरान के नववर्ष अंक और चेटीचंड अंक का विमोचन किया। कार्यक्रम में सिंधी समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर प्रसादी भी वितरित की गई। बाद में श्री जागृति संस्थान के संस्थापक दिलीप कुमार पुरोहित के आवास पर राजेश भैरवानी, श्री जागृति संस्थान के सचिव के साथ पुरोहित ने चेटीचंड पर्व की खुशियां बांटी और गले मिलकर नववर्ष की एक-दूसरे को शुभकामना दी और अप्रैल माह के कार्यक्रमों पर संक्षिप्त में चर्चा की।
