सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
सहायक अभियन्ता राजेश देवड़ा ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा वर्तमान में सामान्य कृषि श्रेणी उपभोक्ताओं हेतु स्वैच्छिक्षक भार वृद्धि हेतु 31.12.2023 तक कटे हुए कनेक्शन के सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बकाया स्कीम चलाई जा रही है। स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना में कृषि उपभोक्ताओं को जो स्वीकृत भार से अधिक भार काम में ले रहे हैं वह इस योजना में 60/- रु. प्रति एचपी की दर से राशि जमा करवाकर बढ़े हुए भार को नियमित करवा सकेंगे तथा जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन 31.12.2023 तक बकाया राशि के आधार पर काट दिया गया। उन उपभोक्ताओं को इस एमनेस्टी स्कीम के तहत एक मुश्त राशि जमा करवाने पर ब्याज एक पेनल्टी में छूट दी जाएगी। केवल मूल राशि ही जमा की जाएगी। ऐसे उपभोक्ता जिसका कनेक्शन विद्युत चोरी या दुरुपयोग के कारण काटा गया है। वह उपभोक्ता इस स्कीम में शामिल नहीं होंगे। इस योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता को सहायक अभियन्ता कार्यालय में आवेदन करना होगा।
