Explore

Search

Monday, November 10, 2025, 4:21 pm

Monday, November 10, 2025, 4:21 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा को 7 अक्टूबर को भीलवाड़ा में दीक्षा प्रदान की जाएगी

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

श्री साधुमार्गी जैन परम्परा के राष्ट्रीय संत आचार्य रामेश की प्रेरणा से उनके सान्निध्य में देश भर में निरन्तर सांसारिक आत्मायें सांसारिक जीवन त्याग कर साधु जीवन अपनाने को अग्रसर होती जा रही है। अपने आचार्य पद काल में उन्होंने अब तक 400 से भी अधिक चारित्र आत्माओं को दीक्षा प्रदान की है। इसी क्रम में मारवाड़ की धर्म नगरी जोधपुर के शेरगढ़ तहसील के केतु कलां गांव की बेटी मुमुक्षु करुणा गुलेच्छा को आगामी 7 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय सन्त आचार्य रामेश भीलवाड़ा में दीक्षा प्रदान करेंगे।

जोधपुर की शेरगढ़ तहसील के केतु कलां गांव में ही जायी जन्मी माता उषा और पिता हीरालाल गुलेच्छा की सुपुत्री दीक्षार्थी मुमुक्ष करुणा गुलेच्छा, उसके माता-पिता एवं परिवारजनों का भी अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम, आचार्य श्री नानेश मार्ग, कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार स्थित आदर्श विधा मंदिर स्कूल प्रांगण के समता स्थल परिसर में आयोजित किया जाएगा। उक्त अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, प्रमुख वक्ता पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, विशिष्ट अतिथि प्रमुख समाज सेवी प्रदीप गांग, उपखण्ड अधिकारी पंकज संकलेचा , सहायक पुलिस आयुक्त रवीन्द्र कुमार बोथरा, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक जिनेन्द्र कुमार जैन, समाज सेवी पारसमल मालू एवं रक्षित राठी होंगे। उक्त अवसर पर अठाई और उससे ज्यादा तपस्या करने वाले तपस्वियों का और चिकित्सा सेवा में सेवा प्रदान करने वाले डॉक्टरों का भी सम्मान और बहुमान किया जाएगा। उक्त अवसर पर जोधपुर शहर के गणमान्य नागरिकगण बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी महामंत्री सुरेश सांखला ने प्रदान की।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment