राखी पुरोहित. जोधपुर
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरी पुलिया स्थित झूलेलाल मंदिर में इष्टदेव भगवान झूलेलाल साहिब का असूचंड महोत्सव 4 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को श्रद्धा एवं उमंग से मनाया जाएगा । सिंधी सेन्ट्रल पंचायत, सिंधी पंचायत हाउसिंग बोर्ड, झूलेलाल युवा मंडल और महिला मंडल पदाधिकारियों के सान्निध्य में मंदिर प्रांगण में सुबह 10 बजे दीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया जाएगा। शाम को 6.30 बजे भक्ति संध्या, कीर्तन और बहिराना साहिब किया जाएगा। रात्रि 9 बजे गुलाब सागर जलाशय ( झूलेलाल घाट) पर जल एवं ज्योत का पूजन कर एक दिवसीय मेले का समापन किया जाएगा।