सिंधी समाज का सेवा शिविर शुरू
राखी पुरोहित. जोधपुर
संत नामदेव ट्रस्ट, सिंधी वेलफेयर एंड मेडिकल सोसायटी व पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में दीपावाली पर सिन्धी समाज के जरूरतमंदों के लिए तीन दिवसीय सेवा शिविर गुरुवार से शुरू किया गया है। सेवा शिविर में जरूरतमंदों को दिवाली पर जोधपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष किट का वितरण किया जाएगा। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष महेश खेतानी ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद परिवारों की दीपावली सार्थक हो, इसी को ध्यान में रखते हुए कई वर्षों से यह सेवाएं दे रहे हैं। समाजसेवी दुबई निवासी जोधपुर के दीपक- पीताम्बर होतचंदानी, हीरू कलवानी, किशोर कलवानी, विनोद-भरत आवतानी परिवार के सहयोग से 211 परिवारों को दिवाली किट उनके घर पर जाकर वितरित किए जाएंगे। इसमें दिवाली त्योहार से संबंधित सभी चीजें होंगी। जिससे वे दिवाली पर्व को धूमधाम से मना सकेंगे। शिविर संयोजक लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी व भरत आवतानी की देखरेख में शिविर संपन्न होगा, जिसमें राम गुरनानी, लक्ष्मण शर्मा, रमेश जानयानी, नवीन मूलचंदानी और विभिन्न संस्थाओं का वितरण कार्य में सहयोग रहेगा।