पंकज जांगिड़. जोधपुर
सुगन कंवर धर्मपत्नी ठाकुर ब्रिगेडियर जबरसिंह राणावत (बेड़ा) की पुण्य स्मृति में एयरफोर्स रोड स्थित मंदिर में राणावत परिवार की ओर से बुधवार शाम (कार्तिक मास कृष्ण पक्ष की सप्तमी) भजन संध्या आयोजित हुई।
कार्यक्रम संयोजक इंदिरा कंवर राणावत ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलमंडली व रोशनी से सजाया गया तथा राणावत परिवार (बेड़ा), भाटी परिवार (ओसियां) और भक्तों की मेजबानी में शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी सहित सुविख्यात गायक व संगीत गुरु रामदेव गौड़ और महिला मंडल ने सुगन कंवर के जीवनी से ओतप्रोत भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। व्यवस्थापक जीवण सिंह राठौड़ व मंदिर पुजारी पं. गोविंद सोलंकी द्वारा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।