नशे का करो नाश
नशा कर दे घर का नाश ।
आदमी चलती फिरती लाश।।
गुटके- पुड़ी खाओ ना कोई।
तन-मन का हो जाए नाश।।
बीड़ी-सिगरेट से दूर रहना ।
कभी खेलना ना तुम ताश ।।
खांसी- दमा- कैंसर का खतरा ।
नशा आदमी का करता नाश ।।
नशे की लत कर देती सर्वनाश ।
घर में कलह हो जाए सत्यानाश।।
शराब-अमल-डोडा से रहें दूर ।
घर- समाज- राष्ट्र का करदे नाश ।।
कोकीन, हेरोइन, चिट्ठा करे बर्बाद ।
जो बेचे, जो लें उनका करें पर्दाफाश।।
अणुव्रत अपना कर छू लेंगे आकाश ।
आओ सब मिल नशे का करें नाश ।।
मईनुदीन कोहरी “नाचीज़ बीकानेरी “
मो.9680868028