राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा नेन कंवर भाटी को पीएचडी प्रदान की गई है। भाटी ने प्रोफेसर एवं विभाग अध्यक्ष लोक प्रशासन विभाग प्रोफेसर ( डॉ) मीना बरड़िया के निर्देशन में 73वां संविधान संशोधन व खंड विकास अधिकारी की भूमिका, बिलाड़ा पंचायत समिति के विशेष संदर्भ में एक अध्ययन विषय में शोध कार्य किया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें पीएचडी प्रदान की गई है। नेन कंवर नगर निगम में पूर्व पार्षद रही है व सामाजिक सेवा व महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में हमेशा सक्रिय रहती है।
