राइजिंग भास्कर डॉट कॉम. जोधपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) संगठन की वर्ष 2024 की द्वितीय अनौपचारिक बैठक डीआरएम पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
डीआरएम ऑफिस सभा कक्ष में आयोजित बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने ओबीसी समुदाय से संबंधित कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए नियमानुसार उनके समाधान की मांग उठाई। बैठक में डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने ओबीसी समुदाय के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान से संबंधित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए तथा इस संबंध में नियमित संवाद की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक संयोजक मंडल कार्मिक अधिकारी /प्रभारी अभिषेक गांधी ने बताया कि बैठक के दौरान 42 पुराने तथा 41 नए कुल 83 मदों पर चर्चा के पश्चात 22 मदों का तत्काल निष्पादन सुनिश्चित किया गया तथा शेष मदों का निर्धारित अवधि में निपटान सुनिश्चित करने हेतु संबंधितों को अवगत कराया गया। अंत में मंडल कार्मिक अधिकारी/प्रभारी अभिषेक गांधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।