Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:04 am

Saturday, April 5, 2025, 5:04 am

LATEST NEWS
Lifestyle

हरियाणा की तरह झारखंड और महाराष्ट्र में भी बनेगी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार : शेखावत

Share This Post

– मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
– कहा- राजस्थान उपचुनाव के बाद बीजेपी का कुनबा होगा और विशाल और समृद्ध

शिव वर्मा. जोधपुर

केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हरियाणा की तरह ही झारखंड और महाराष्ट्र में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।

शनिवार को मीडिया से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, हरियाणा चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों ने ऐसा नेरेटिव बनाया कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन डबल इंजन की सरकार का प्रभाव यह हुआ कि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ ऐतिहासिक सरकार बनाने में सफल हुई। उन्होंने कहा, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि झारखंड और महाराष्ट्र में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल होगी।

राजस्थान उपचुनाव को लेकर शेखावत ने कहा, जिन 7 सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, इनमें बीजेपी की एक सीट है, लेकिन मैं जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि हम एक से अनेक होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, यहां हमारी सनातन धर्म की भी एक से अनेक होने की परम्परा है। इस उपचुनाव के बाद सनातन धर्म की परम्परा के अनुरूप बीजेपी का कुनबा विशाल और समृद्ध होने वाला है।

आतंकियों को लगाया जा रहा ठिकाने

शेखावत ने कहा कि सरकार आतंकियों के खिलाफ सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा, जो भी आतंकी घटना को अंजाम दे रहा है, हमारी सशस्त्र सेनाएं, देश की आर्म फोर्सेज और जम्मू-कश्मीर का प्रशासन मिलकर उन आतंकियों को उनके सही ठिकाने पर भेज रहे हैं, जबकि गैर बीजेपी सरकार के दौरान ऐसा देखने को नहीं मिलता था, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन होते थे, लेकिन वर्तमान में सभी को मानना ही होगा कि सरकार आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रही है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment