Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 5:15 am

Saturday, April 5, 2025, 5:15 am

LATEST NEWS
Lifestyle

सात दिवसीय बरसी महोत्सव 28 नवंबर से

Share This Post

सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)

मादलिया गांव स्थित रामस्नेही बड़ा रामद्वारा में सात दिवसीय बरसी महोत्सव का धार्मिक कार्यक्रम 28 नवंबर से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां शुरू की गई।

रामस्नेही बड़ा रामद्वारा के महंत रामस्वरूप महाराज ने बताया कि कनीराम महाराज की 24 वीं बरसी महोत्सव को लेकर सात दिवसीय धार्मिक आयोजन होंगे। जिसमें 3 दिसंबर मंगलवार रात्रि को भजन संध्या व 4 दिसंबर को धर्म सभा के बाद प्रसादी का आयोजन होगा। वहीं सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सत्संग भजनों के माध्यम से प्रतिदिन 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक दोपहर 12 से 3 बजे तक सुखदेव महाराज कुचेरा वाले द्वारा भक्ति भजनों की स्वर लहरिया बहाई जाएगी। मादलिया के युवा संत कल्याण रामस्नेही द्वारा 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रतिरात्रि शाम 7:30 से 9:30 बजे तक मायरा का वचन होगा। इस धार्मिक बरसी महोत्सव में आचार्य ओमप्रकाश महाराज नरायना धाम दूदू, आचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज रामधाम खेड़ापा, संत गोविंदराम शास्त्री उत्तराधिकारी रामधाम खेड़ापा व डॉक्टर महंत परमहंस रामप्रसाद महाराज बड़ा रामद्वारा सूरसागर जोधपुर भी आएंगे। इस आयोजन को लेकर राम द्वारा परिसर को आकर्षक रंग रोगन करके सजाया जा रहा है।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment