Explore

Search

Sunday, February 9, 2025, 3:52 am

Sunday, February 9, 2025, 3:52 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जोधपुर की शकुंतला पांडे और शशि शर्मा प्रशिक्षण की राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त

Share This Post

अरुण माथुर. जोधपुर 

राजस्थान राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला जोधपुर के लिए आज का दिन फक्र का रहा। जब हीरक जयंती राष्ट्रीय जंबूरी त्रिची, तमिलनाडु में लीडर ट्रेनर शकुंतला पांडे को 11 राज्यों के उप समूह की प्रभारी नियुक्त किया। वहीं शशि शर्मा बौद्धिक गांव और एरीना संस्कृति के कार्यक्रमों की समेकित प्रभारी के रूप में नियुक्त हुई । दल नेता और जिला सचिव डॉ. बीएल जाखड़ ने बताया कि जोधपुर मंडल का 178 सदस्यीय दल संपूर्ण राजस्थान के साथ समन्वित रूप में सभी गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है।

सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी सीओ निशु कंवर ने स्वागत गीत और राजस्थानी नृत्य का निर्देशन किया। वही सीओ छतर सिंह पीडीयार ने ध्वज सजा, टेंट ले-आउट के राष्ट्रीय प्रभारी के रूप में पर्यवेक्षण कार्य किया। चौपासनी से महेंद्र सिंह, मृणाली , सरस्वती विद्यालय सूरसागर से विशनसिंह प्रजापति, प्राची, क्वार्टर मास्टर पवन कुमार, फलोदी से कांता पंवार, ऊषा तिवारी, शैतान सिंह, वरिष्ठ रोवर रेंजर राधिका बोहरा, गणपत प्रजापति,रामविलास सैनी , कृष्णा राजपुरोहित ,जैसलमेर के केसर सिंह, आर्टिस्ट के रूप में भवानी रावल, नरपत सरगरा, नरेंद्र सहित विभिन्न प्रभारियो ने अपनी अपनी गतिविधियों को प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है ! राजस्थान से ही सोजत की चंद्राज संस्थान का बैंड आलोक शर्मा की अगुवाई में धूम मचा रहा है !

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment