शौर्य नगरी में सुर-शृंगार-सौंदर्य का समंदर, मनोरंजन की लहरों की उठी हलौर
जैसलमेर से सीएस भाटिया की रिपोर्ट
विश्व विख्यात डेजर्ट फेस्टिवल की रविवार को पोकरण से भव्य शुरूआत हुई। नेपालेश्वर महादेव मंदिर में सबसे पहले आरती हुई। भक्ति भाव और आध्यात्मिक चेतना जगाते हुए शुभ मुहूर्त में महोत्सव को पंख लगे। सुबह से ही पोकरण के लोगों में महोत्सव को लेकर भारी उत्साह था। हर कोई महोत्सव के कार्यक्रमों में भागीदारी निभाने को तैयार था। परमाणु नगरी में शौर्य के साथ साज-सुरों और शृंगार का अध्याय तब जुड़ गया जब रविवार काे विश्व विख्यात मरू महोत्सव का आगाज हुआ। मधुर स्वर लहरियों और परंपरागत वेशभूषा में कलाकारों का कारवां जब गलियारों से निकला तो पोकरण के लोग बरबस देखते रह गए। दूर तक नजर जाती नजरे लोक कलाकारों में टिकी रही।
प्रातः 9ः30 बजे पोकरण फोर्ट से भव्य शोभायात्रा रवाना हुई। शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंट शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे। मंगल गीतों की गूंज से माहौल सुरमयी हो गया। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई शोभायात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में पहुंची। जिसके पश्चात भव्य रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज हुआ।
उपखण्ड अधिकरी पोकरण प्रभजोत सिंह की अगुवाई में महोत्सव की तैयारियाें को अंतिम रूप दिया गया था। मरू महोत्सव को लेकर पोकरण क्षेत्र के आमजन में भारी उत्साह रहा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2ः30 बजे तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय लोक कलाकारों एवं सेलिब्रिटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिस्टर पोकरण एवं मिस पोकरण प्रतियोगिता आयोजित हुई।
ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण रही
पोकरण में होने वाले कार्यक्रमों में इस बार नवाचार के रूप में विभिन्न ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं जैसे रस्सा कस्सी, ग्रामीण कुश्ती, मटका रेस, म्यूजिकल चेयर का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए।
भव्य होगी सेलिब्रिटी की सांझ
सांय 7 बजे से सेलिब्रिटी द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। महशूर राजस्थानी गायक चुगे खां एवं सेलिब्रिटी मनीषा शर्मा व डी. नवीन अपनी कला की शानदार प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे। महोत्सव के दौरान आने वाले सभी पर्यटकों के लिए बैठक की उचित व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, पोकरण विधायक प्रतापपुरी महाराज, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, 87 BN BSF कमाण्डेन्ट रणवीर सिंह, पोकरण SDM प्रभोजोत गिल आदि और अन्य पुलिस प्रशाशनिक अधिकारी मौजूद थे।
