शिव वर्मा. जोधपुर
वीर तेजाजी मन्दिर, सेक्टर ए, कुडी भागतासनी हाउसिंग बोर्ड में योग शिविर जारी है। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित पूर्ण कालिक कार्यकर्ता सोहनलाल जांगिड़ द्वारा सात दिवसीय योग शिविर 12 फरचार तक जारी रहेगा। इस शिविर का आयोजन प्रकाश गुप्ता के सहयोग से करवाया जा रहा है। इस शिविर के दौरान योग आसन और प्राणायाम के द्वारा हम पुर्ण रुप से स्वस्थ कैसे रहें सकते हैं के बारे में बताया जा रहा है और सभी बीमारियों के कारण और निवारण के साथ ठीक कैसे रहें इस हेतु रजिट्रेशन किया जा रहा है। शिविर के दौरान पर्यावरण ओर धर्म जागरण हेतू जन जागरण हवन करवाया जा रहा है। योग सम्पन्न होने पर सभी को निःशुल्क काढ़ें और अंकुरित अनाज का अल्पाहार वितरण किया जा रहा है।
