राखी पुरोहित. जोधपुर
भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा माधव संस्कार केंद्र के कार्यालय में टीचर्स की ट्रेनिंग के दौरान एक प्रिंटर और एक टाइपराइटर शाखा के उपाध्यक्ष सुरेशचंद्र भूतड़ा के सौजन्य से भेंट किया गया। टीचर्स की ट्रेनिंग के दौरान अध्यक्ष अर्चना बिडला ने टीचर को टिप्स दिया कि अध्ययन के दौरान बच्चों में सेवा और संस्कार के भाव को जरूर बताए। उन्होंने बताया कि बच्चों के पढ़ाई के साथ सेवा व संस्कार देने में अध्यापक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जैसा कि सबको पता है माधव संस्कार केंद्र द्वारा जोधपुर में कच्ची बस्तियों के बच्चों को पढ़ाई के 65 केंद्र है। कार्यक्रम में अर्चना बिडला, सुरेश चंद्र भूतड़ा, राजेंद्र कुमार मंत्री व अरुण कुमार कच्छावाहा उपस्थित थे। माधव संस्कार केंद्र के सह सचिव बालीसिंह ने भारत विकास परिषद मुख्य शाखा का आभार प्रकट किया।
