सीएस भाटिया. जैसलमेर
मरु महोत्सव में मिस मूमल के लिए मशक्कत जारी है। प्रतिभागी परंपरागत वेशभूषा में सजधजी है। गहनों और शृंगार सामग्री के साथ सजी-धजी मिस मूमल सबको बरबस लुभा रही हैं। जैसलमेर की आनबानशान और सौंदर्य की प्रतिमूति मूमल को समर्पित यह प्रतियोगिता डेजर्ट फेस्टिवल की मरु श्री के बाद दूसरी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता होती है। अभी यह प्रतियोगिता चल रही है और निर्णायक अपना निर्णय तैयार कर रहे हैं।
