सोहनलाल वैष्णव. बोरुन्दा (जोधपुर)
पीपाड़ शहर पंचायत समिति के साथीन गांव के क्रिकेटर दीपक गौड़ का उत्तरप्रदेश में आयोजित होने वाली एलएलसी लीग में चयन हुआ है। गौड़ को कानपुर चीफ ने खरीदा है। टीम के मेंटर क्रिकेटर सुरेश रैना है। गौड़ नियमित रूप से जोधपुर टीम से कॉल्विन शील्ड खेलते है व जोधपुर से अंडर-19 कप्तान रह चुके है। राजस्थान से विजय हजारे सैयद मुश्ताक अली रणजी ट्रॉफी के कैंप में भी रह चुके है।आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ नेट बॉलर के रूप में भी अपनी भूमिका निभा चुके।गौड़ ने बताया कि उनके पिता देवीलाल गौड़ का हर संभव स्पोर्ट मिला। वही इस अवसर पर शास्त्री सोहनलाल गौड़, आदि गौड़ ब्राह्मण समाज महाराष्ट्र राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन गौड़, डॉ अशोक गौड़, एडवोकेट गोविंद गौड़, डॉ नमन गौड़, सरपंच महिपाल बडियार, अनिल गौड़, सुनील गौड़, कोच विक्रम सिंह राजावत वाईकिंग्स क्रिकेट एकेडमी सहित ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी।
