शिव वर्मा. जोधपुर
सोजती गेट चारभुजा व्यापारी संस्था एवं नारूमल मंडली के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सोजती टिकट के अंदर झूलेलाल मंदिर में निशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष भुवनेश्वर टीलावत ने बताया कि इस शिविर में दंत चिकित्सक डॉ. दानिश खान (जैब हॉस्पिटल) फिजिशियन डॉ सौरभ कुवेरा (माई खदीजा हॉस्पिटल) नेत्र चिकित्सक डॉ.कामदार, डॉ.वशीकुरहमान ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर 537 लोगों ने निशुल्क चिकित्सा व परामर्श लिया। इस अवसर पर कविराज जी का बाड़ा, थलियों का बास और भील बस्ती के वरिष्ठ बुजुर्गों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पूज्य बाबा नारूमल मंडली के भगवान दास मुर्झानी ने सभी का धन्यवाद दिया और इस समारोह हरीश टाक, मोहम्मद आरिफ,हितेश सांखला,प्रोफ.अब्दुल्ला खालिद,विनोद सोलंकी,जाकिर भाई(टवेरा वाले),डॉ सऊद बेलिम,अब्दुल फरीद,गनपत लोहार,हमीद कुरेशी,प्रकाश लोहार आदि ने बहुत ही सहरानीय सहयोग किया ।
