Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

आयर्वेद में है ऋषि-मुनियों की चिकित्सा पद्धति; शिविर में 56 मरीजों का किया उपचार

Share This Post

सांगरिया औद्योगिक क्षेत्र में आयोजित निशुल्क शिविर मरीजों के लिए फायदेमंद रहा 

पंकज जांगिड़. जोधपुर 

स्वस्थ भारत समृद्ध भारत मिशन के तहत सांगरिया, औद्योगिक क्षेत्र, प्रथम फेस में बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित डिसप्ले सेंटर में सांगरिया इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में प्रथम बार निशुल्क आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन हुआ।

सांगरिया इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष व शिविर संयोजक सुमेरमल जांगिड़ ने बताया कि शिविर में वेट मैनेजमेन्ट व जटिल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र कुमार बंसल, आयुर्वेद फिजिशियन डॉ. राकेश कुमार, आयुर्वेद सलाहकार भंवरसिंह पंवार, मोहनलाल मीणा, जेठादास वैष्णव, रामरतन माल, ओमप्रकाश भाटी एवं मेडिकल टीम की कमला कंवर व सुनिता चौहान द्वारा आयुर्वेदिक पद्धति से पाइल्स, कब्ज, अस्थमा, शुगर, जोड़ों में दर्द इत्यादि समस्याओं से ग्रस्त 56 लोगों का बीएमआई मशीन द्वारा निशुल्क फुल बाॅडी चेकअप कर परामर्श दिया गया। डॉ. महेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि 2022 से चलाए जा रहे स्वस्थ भारत समृद्ध भारत मिशन के तहत अब तक राजस्थान के विभिन्न शहरों व गांवों में 50 से अधिक निःशुल्क आयुर्वेद शिविर आयोजित कर चुके हैं। जिसके दौरान हजारों लोग लाभान्वित हुए।

आयुर्वेद सलाहकार भंवरसिंह पंवार ने बताया कि शिविर के दौरान सांगरिया इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमेरमल जांगिड़, सचिव दीपक माथुर सहित कल्याण सिंह तुरा, विजय सिंह दहिया, अक्षय जैन, शंकरलाल जांगिड़ व विकास मकवाना आदि उपस्थित रहे और व्यवस्था में सहयोग दिया।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment