जैसलमेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ले कलेक्टर-एसपी को लिखा स्मरण पत्र
ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
जैसलमेर जिले के एक मात्र सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय जवाहिर चिकित्सालय के आगे डिवाइडर को हटाकर मुख्य द्वार खोलकर जनता को राहत दिलाने के लिए ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने ज़िला कलेक्टर को पूर्व में लिखे पत्र का स्मरण करते हुए पत्र लिखकर शहर की ज्वलंत मांग का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।
ज़िलाध्यक्ष तंवर ने ज़िला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर स्मरण पत्र देते हुए मांग रखी की शीघ्रातिशीघ्र इस समस्या से निजात दिलायें। तंवर ने स्मरण पत्र में लिखा कि ज़िला मुख्यालय पर बड़े चिकित्सालय के दो मार्ग है, लेकिन लेकिन विगत वर्षों में चिकित्सालय में नवनिर्माण में ट्रोमा सेन्टर, आउटडोर का पर्ची काउन्टर और डाक्टरों का आउटडोर भवन पश्चिम दिशा (कलेक्टर कार्यालय की तरफ) के मार्ग के सामने की ओर खोल दिया गया है। लेकिन वहां सड़क मार्ग पर डिवाइडर में रास्ता न होने के कारण बन्द रहता है ऐसे में स्थानीय मरीज़ों के वाहन सहित एम्बुलेंस और पैदल यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इससे हमेशा यहां जोखिम बना रहता है कि कहीं किसी वाहन की चपेट में न आ जाये अथवा दुर्घटना ना हो जायें। स्मरण पत्र में तंवर ने लिखा कि सडक यातायात नियमों का उल्लंघन भी न हो और जैसलमेर जिले की आम जनता को इस अव्यवस्था के कारण हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए पुलिस विभाग, नगर परिषद, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग और पुलिस यातायात कार्मिकों के साथ संयुक्त बैठक कर इस छोटी दिखने वाली लेकिन गंभीर समस्या के समाधन के लिए शीघ्र कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि सड़क यातायात नियमों का पालना भी हो और किसी तरह की कोई बड़ी दुर्घटना से भी बचा जाये और आमजन को होने वाली इस परेशानी से राहत मिले। इसके लिए पुलिस, परिवहन विभाग यहां स्थायी रूप से एक यातायात पुलिसकर्मी तथा एक दो होमगार्ड को नियुक्त कर दिया जाए जिससे दुर्घटना भी घटित नहीं होगी और अस्पताल में आने-जाने वाले सभी नियमों का पालन कर सही दिशा से जाएंगे तथा किसी तरह की कोई जोखिम भी नहीं रहेगी। आशा करता हूं कि मेरे इस आग्रह पर गंभीर चिन्तन एवं विचार करते हुए शीघ्र समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए उनका समाधान किया जाएगा।
