Explore

Search

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

Saturday, April 5, 2025, 2:01 am

LATEST NEWS
Lifestyle

स्वेच्छा से बॉडी दान करने का संकल्प सहमति पत्र भरवा कर जोधपुर एम्स में सौंपा

Share This Post

शिव वर्मा. जोधपुर

विपश्यना साधना केंद्र के सोनाराम चौधरी पुत्र श्रीराम, निवासी अचलगढ़ रोड, ओरिया, माउंट आबू, जिला सिरोही ने आज जोधपुर एम्स में जियो और जीने दो संस्थान के संस्थापक महावीर कांकरिया, संयोजक एडवोकेट विजय शर्मा की प्रेरणा व सहयोग से अपनी स्वयं की इच्छा से स्वेच्छा से बॉडी दान संकल्प पत्र फॉर्म भरकर पेश किया

पर्यावरण व स्वास्थ्य प्रेमी एडवोकेट विजय शर्मा (संजोयक) ने बताया कि हमारी संस्था लंबे समय से आमजन को जागरूक कर समय समय पर स्वेच्छा से रक्त दान हेतु प्रेरित कर रक्त दान करवाते हैं व मरणोपरांत नेत्र दान – देह दान की स्वेच्छा से सहमति पत्र देने हेतु उनसे अग्रिम संकल्प भरवा कर अस्पताल में पहुंचा कर मानव सेवा कार्य करते आ रहे हैं।

Rising Bhaskar
Author: Rising Bhaskar


Share This Post

Leave a Comment