पूनमसिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे विशाल सभा के बाद 11 बजे साइकिल यात्रा का शुभारंभ होगा
ओम जी. बिस्सा. जैसलमेर
कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI द्वारा 22 फरवरी को प्रातः 9 बजे नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का शुभारंभ पूनमसिंह स्टेडियम में भव्य आम सभा से किया जायेगा। तत्पश्चात् 11 बजे रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि NSUI के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड के नेतृत्व में नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का भव्य शुभारंभ शहर के शहीद श्री पूनम सिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे विशाल सभा के साथ होगा। इस बैठक में मध्यप्रदेश के नव नियुक्त प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल, मदन प्रजापत पचपदरा, पदमाराम मेघवाल चौहटन, PCC सचिव करणसिंह उचियारड़ा, हुसैन फ़क़ीर, पूर्व विधायक रूपाराम, जिला प्रमुख बाड़मेर महेंद्र चौधरी, बाड़मेर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष गफ़ूर ,कार्यवाहक ज़िलाध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, पीसीसी महासचिव अंजना मेघवाल, शमा बानो, आजादसिंह राठौर, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, फतेह खान, पीसीसी सदस्य जानब खान, भैया नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, प्रधान लखसिंह भाटी, पीसीसी सचिव लक्ष्मण गोदारा, जसवंत सिंह भाटी, ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन कुमावत, मुराद फ़क़ीर , NSUI की नशे से मुक्ति की पहल को लेकर साइकिल रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना कर रैली के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मोटरसाइकिल पर बाड़मेर रोड़ पर शहीद जयसिंह चौराहा तक साथ चलकर रैली के सहभागियों का मनोबल बढ़ायेंगें ।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों के साथ आमजन शामिल होगें
